Jammu Kashmir में Mobile services चालू, 10 Districts में 2G Internet बहाल | वनइंडिया हिंदी

2020-01-18 135

2G services have been restored in 10 districts of Jammu and Kashmir. However, the ban on social media will continue. According to media reports, Rohit Kansal, chief secretary of Jammu and Kashmir, has said that Internet services are being restored in 10 districts of Jammu region. 2G internet services are being restored in Bandipora and Kupwara of North Kashmir. Broadband services have been fully operational in banks of Kashmir Valley.

जम्मू और कश्मीर के 10 जिलों में 2जी सेवाएं बहाल कर दी गई हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर प्रतिबंध जारी रहेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव रोहित कंसल ने कहा है कि जम्मू क्षेत्र के 10 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बहाल की जा रही हैं. उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा और कुपवाड़ा में 2जी इंटरनेट सेवाएं बहाल की जा रही हैं. कश्मीर घाटी के बैंकों में ब्रॉडबैंड सेवाएं पूरी तरह से चालू कर दी गई हैं. वाइस और एसएमएस सेवाएं शुरू कर दी गई हैं.

#JammuKashmir #Article370 #2GInternet